रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (सम्पादक)
लखीमपुर खीरी। भारतीय योग संस्थान द्वारा जिला कारागार लखीमपुर में ”अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस” जिला कारागार के अधीक्षक पी. डी . सालोनिया, जेलर हरबंस पांडे , भोजराज सिंह डिप्टी जेलर, रीता राजभर डिप्टी जेलर एवं भारतीय योग संस्थान के पदाधिकारी प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा, प्रधान रमेश कुमार वर्मा, जिला मंत्री शिवराम जी, महिला जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी रोशनी वर्मा, केंद्र प्रमुख संध्या शुक्ला,क्षेत्रीय मंत्री बी. के. बंशवार, क्षेत्रीय प्रधान प्रेमपाल, एवं लाल जी प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। शिवराम वर्मा ने बंदियों को आसन और प्राणायाम कराकर उनका महत्व बताया, नरेशचंद्र वर्मा ने उन्हें मुद्राओं के विषय में विशेष जानकारी दी। जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा ने संस्थान के बारे में बताया तथा विधिपूर्वक ध्यान कराकर ध्यान से क्या क्या लाभ मिलते है गहरी जानकारी दी। महिला जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव ने महिला बंदियों को “ओम” के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रधान रामपाल ने आसन, क्षेत्रीय मंत्री बी.के . bansvaar ने सूक्ष्म व्यायाम, ओम ध्वनि गायत्री मंत्र लाल जी ने कराया। जेलर हरबंश पाण्डेय ने भारतीय योग संस्थान एवं संस्थान के सभी अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए दिल से आभार प्रकट किया। पश्चात् शांति पाठ से “ध्यान”शिविर का समापन किया गया। सभी बंदी महिलाओं को गरम ऊनी शॉल वितरित किये गए जिसे पाकर महिला बंदियों में खुशी की लहर जाग उठी । कारागार में निरंतर योग की कक्षाएं भारतीय योग संस्थान द्वारा चलाई जा रही है।