लखीमपुर रोमांचकारी खेलों के बीच बीता लखीमपुर खेल महोत्सव का पहला दिन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर खीरी :-नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरी के अंतर्गत खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक योगेश वर्मा एवं पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। लखीमपुर महोत्सव के आयोजक कीड़ा भारती से कपिल श्रीवास्तव ,आशीष सिंह चौहान एवं कनिष्क बरनवाल के निर्देशन में क्रिकेट एक्सपर्ट इंजीनियर दुर्गेश वर्मा की उपस्थिति में पहला मैच सदर 11 निघासन बनाम लखनापुर 11 के बीच हुआ। जिसमें सदर 11 निघासन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन बनाएं जबकि लखनापुर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 78 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार सदर 11 निघासन ने 36 रन से विजय प्राप्त की। मैच में बेस्ट बैट्समैन अजीजुल ने 9 गेंद पर 27 रन तथा बेस्ट बॉलर विपुल ने दो ओवर में 14 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषभ को दिया गया।

महोत्सव के दूसरे क्रिकेट मैच स्मार्ट बॉयज 11 बनाम महाकाल 11 के बीच में हुआ। जिसमें महाकाल 11 ने पहले बैटिंग करते हुए 8.3 ओवर में 40 रन बनाकर ऑल आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मार्ट बॉयज 11 ने आसानी से तीन ओवर में 41 रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल की।

महोत्सव का तीसरा क्रिकेट मैच दूधिया रोशनी में जगमगाते हुए राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में रात्रिमैच पुलिस 11 बनाम रॉयल क्रिकेट 11 के बीच हुआ ।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस 11 ने रॉयल 11 को 68 रन का लक्ष्य दिया ।जिसे रॉयल क्लब 11 द्वारा 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की।

खेल महोत्सव के दूसरे पखवाड़े पर राइफल क्लब ऑफीसर कॉलोनी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच सनी वर्मा और शहर सिंह की जोड़ी बनाम अमन वर्मा और कार्तिकेय से हुआ। जिसमें अमन वर्मा और कार्तिकेय ने जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला सत्यम सिंह और किशन कश्यप बनाम संजीव और सागर से हुआ। जिसमें संजीव और सागर ने जीत हासिल की। बैडमिंटन का तीसरा मुकाबला विशाल कुमार और आयुष कुमार के मध्य हुआ। जिसमें आयुष ने जीत हासिल की। इसके पश्चात बैडमिंटन के अंतिम मुकाबला अनुभव अवस्थी और हर्षित सिंह के बीच हुआ जिसमें हर्षित सिंह ने जीत हासिल की।

कार्यक्रम आयोजन के इन अवसर पर समाज सेवी आनंद वर्मा, क्रीड़ा भारती से कपिल श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में दर्शन गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें