Search
Close this search box.

कांड्रा गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश उत्सव मनाया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी/ धनबाद। सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश उत्सव रविवार को कांड्रा स्थित गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्री गुरुद्वारा साहिब को फूलों और झालरों से सजाकर भव्य और आकर्षक रूप दिया गया था।सिक्ख समाज के अलावा अन्य धर्मों के लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और श्रद्धा भक्ति एवं उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सुबह 8:00 बजे गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की समाप्ति की गई। 11:00 बजे से स्थानीय जत्थों द्वारा कीर्तन दरबार सजाया गया ,उपरांत नानकपुरा धनबाद से आए हरजस कीर्तनों जत्था द्वारा 2.30 बजे तक गुरु नानक जी के श्लोकों पर कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा के ग्रंथि (पुजारी) द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष खड़े होकर सबों की भलाई के लिए अरदास की गई। उपरांत पधारे सभी श्रद्धालुओं के बीच लंगर वितरित किया गया। लंगर में सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण किया। मौके पर गुरुद्वारा प्रधान हरविंदर सिंह ( सोनू), नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, जगजीत सिंह ,दलजीत सिंह ,रवि प्रीत सिंह ,शर्दुल सिंह, परमजीत सिंह ,मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह, सर्बजीत सिंह ,बलवंत सिंह ,अजीत सिंह, रोहित सिंह सहित कई उपस्थित थें।

Leave a Comment

और पढ़ें