रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र जहां एक तरफ योगी सरकार ग्रामीण व शहरी सड़कों का न्यू निर्माण के लिए दिया बड़ा बजट वही पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए ग्रामीण लिंक रोड संपूर्णानगर गन्ना समिति के पास से बसही जाने वाली मार्ग को कुछ दिन पहले न्यू पेंटिंग की गई थी जहां 15 दिन में ही रोड गड्ढे में तब्दील हो रही है मानक के हिसाब से नहीं लगाया जा रहा मटेरियल वहीं अगर देखा जाए तो मिर्चिया फॉर्म से होकर रानी नगर जाने वाली मार्ग का हाल है बेहाल वहां रोड में गड्ढे नहीं गड्ढे में रोड है यहां तक प्रेग्नेंट महिला डिलीवरी के लिए संपूर्णानगर लाया जा रहा था जिसकी डिलीवरी गढ्ढो के कारण रास्ते में ही हो गई आए दिन गढ्ढो के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है जिम्मेदार है मौन आखिर उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में रोड तुरंत दुरुस्त करवाने का दे रखा है आदेश उसके बाद भी संबंधित विभाग सरकार के मन्सूबे पर फेर रहे हैं पानी