रिपोर्ट : दिलीप सिंह राणा (संपादक)
लखीमपुर खीरी। गांजर के ऐतिहासिक ठुठवा कार्तिक पूर्णिमा मेले में अपनी पूरी निष्ठा के साथ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को सम्हालने वाले पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य व्यवस्था में लगे चिकित्स्कों एवं सफाई कर्मी बंधुओ को श्री हरि चरण सेवा संस्थान की तरफ से सम्मानित किया गया, संस्थान के अध्यक्ष मनीष मिश्र मानू ने मेला प्रभारी राजकुमार सरोज सह मेला प्रभारी अंकुर कुमार, पुलिस आरक्षी सोनवीर, अंकित चौधरी, अंकित राठी, सहित महिला पुलिस कर्मी, चिकित्सक टीम, सफाई कर्मियों को माला पहना कर समृति चिन्ह भेट किया, पूरे प्रदेश आये दुकानदारों का आभार व्यक्त किया और अगले वृहद मेला के संकल्प के साथ समापन की घोषणा की गयी, मेला प्रभारी ने श्री हरि चरण सेवा संस्थान के संरक्षक 99 वर्षीय पूज्य संत स्वामी श्री हरिनारायणाचार्य जी की महराज का स्वागत किया सम्मान किया और 7 दिवशीय वृहद भंडारे के आयोजन हेतु बधाई प्रेषित, कोतवाली ईसानगर के प्रभारी निरीक्षक ने मनीष मिश्र के मेले के व्यवस्थापन एवं समर्पण हेतु सम्मानित भी किया, साथ में कबीरहा प्रधान रामेन्द्र सिंह, भेड़हिया प्रधान प्रतिनिधि इक़बाज को भी सम्मानित किया गया गांजर के इस ऐतिहासिक मेले में विभिन्न प्रकार के झूले मीठाई कपड़े की दुकाने लकड़ी का सामान बड़े स्तर पर आता है, 6 दिन चलने वाले मेले में गाँव की भी झलक देखने को मिलती है।