रिपोर्ट – ममलेश मिश्रा (प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क)
सनातन धर्म और भारत राष्ट्र धाम को एक नई ऊर्जा देने हेतु श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़ा परिषद का महासंकल्प ।
इस अवसर पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य स्वामी निरंकारानंद गिरी जी का हुआ पट्टटाभिषेक दी गयी महामंडलेश्वर की उपाधि।
प्रयागराज समाचार।
कुंभ से पूर्व संगम मेले से पूर्व हर बार की तरह इस बार भी संत समागम का दौर शुरू हो गया है. इस बार 13 अखाड़ों के साथ 14 वाँ अखाड़ा महाकुम्भ 2025 के लिए विस्तार के साथ अस्तित्व में आ गया है. इस श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने ठाना है सनातन सेवा में लगे समाज को संतों का सानिध्य प्रदान कर उन्हें सनातन धर्म और भारत राष्ट्र धाम को एक नई ऊर्जा देने हेतु श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़ा परिषद इस क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्था और व्यक्तित्व को सम्मान दे सम्मानित करेगा . इस बार यह आयोजन चंदौली के संयोजकों की निगरानी में संगम तट पर गीता निकेतन प्रयागराज के समीप एक सभागार में आयोजित हुआ. इस आयोजन में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने दिल्ली के परिवर्तन योगेश संस्था को सनातन सेवा निष्ठा की विशिष्टता के लिए चुना।
जिसके सन्दर्भ में अखाड़ा परिषद के सचिव /प्रवक्ता श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर कृष्णानन्द गिरी जी ने कहा – परिवर्तन योगेश संस्था सनातन संस्कार से राष्ट्र और समाज की सेवा का जो अद्भुत प्रदर्शन किया है उसके लिए इस बार श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़ा परिषद इस संस्था के संस्थापक डॉ योगेश तरेहन को यह “सनातन जीवन समर्पण सम्मान” दे रही।
इस अवसर पर अखाड़ा के जगत गुरु नील गिरी महराज, संरक्षक चैतन्य गिरी महराज, और उपस्थित संत समाज के आर्शिवाद युक्त उपस्थिति के बीच अखाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर आदित्यानन्द गोल्डन गिरी महराज जी के हाथो डॉ योगेश तरेहन दिल्ली ( संस्थापक जी को अंग वस्त्र तथा गुरु दत्त अखाड़ा द्वारा जारी सम्मान पत्र देकर किया गया. जूना अखाड़ा से संबद्ध रहे चैतन्य गिरी महराज ने कहा – – इस संस्था ने” माँ की रसोई की स्थापना” कर भूखे बेसहारा को भोजन कराएं वही बाल संस्कार हेतु आचार्यों का चयन कर देश में कई संस्कार शाला का संचालन कर रही सनातन प्रेरक साहित्य प्रकाशन के इनके योगदान में ओम चालीसा, गौ चालीसा जैसे अद्वितीय रचनाये प्रकाशन और अमर संदेश ई – पत्रिका से सनातन हित, राष्ट्र हित, समाज हित का इनका प्रयास अतुलनीय है।
इस अवसर पर संत समाज के श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर निरंकारनन्द गिरी जी, अमरेश्वरा नन्द गिरी के साथ ओम चालीसा के रचयिता परिवर्तन योगेश संस्था के संरक्षक ॐ ऋषि चंद्र भूषण मिश्र कौशिक, संस्था के राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा सीमा सिंह, संस्थागत म्युजिक डायरेक्टर दिलीप जायसवाल, गायक डॉ शिव सखा तथा हैलो मित्र के संचालक सोनू सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही परिवर्तन योगेश संस्था का संस्था परिवार होने के कारण इन अतिथियों का भी संतों ने अंग वस्त्र भेंट दे स्वागत किया।
इस सम्मान के लिए संस्था की तरफ से अखाड़ा परिषद के संतों आगंतुक अतिथियों को आभार संजय शर्मा जी ने
किया।