Search
Close this search box.

केन्द्रीय पुस्तकालय, बी०आई०टी० सिन्दरी में दो दिवसीय पुस्तक मेला का भव्य आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद । केन्द्रीय पुस्तकालय बी०आई०टी० सिन्दरी में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ आज दिनांक 18.10.2024 को संस्थान के निदेशक डॉ० पंकज राय ने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकार किया।

मेले में देश के प्रसिद्ध प्रकाशको द्वारा पुस्तको की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोगी पुस्तकों का बृहत स्टॉल लगाया गया है।

साथ हीं संस्थान में अध्ययनरत सभी संकाय के छात्र – छात्राओं द्वारा पुस्तको का चयन संस्थान के पुस्तकालय प्रभारी प्रो० मनोज कुमार मिश्रा, प्रो० गुंजन गाँधी, प्रो० अनुज पाण्डेय, एंव प्रो० पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जहाँ बडे उत्साह के साथ आकर संस्थान के शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ पुस्तकों का चयन कर रहे हैं। मौके पर प्रो० जे०एन० महतो, प्रो० प्रकाश कुमार, प्रो० अबुल कलाम, प्रो० सागाराम हेमब्रम, प्रो० बी०डी० यादव, पुस्तकालय प्रधान सुमित सौरव, किरिटी भूषण, अजय पाण्डेय, कालीचरण महतो, भरत मिश्रा, शमशाद आलम, रसिक मूर्मू एवं अन्य शिक्षकगण सहित अनेकों कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें