Search
Close this search box.

मितौली में आयुष्मान मित्र डाक्टर बनकर चला रहा नर्सिंग होम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। मितौली में गरीबों का शोषण कर सरकारी की आयुष्मान जैसी महत्व पूर्ण योजनाओं को पलीता लगा रहा डॉक्टर।
जिले में आखिर किसके संरक्षण में चल रहे क्षेत्र में फर्जी हॉस्पिटल।
मामला मितौली के चर्चित मेडोलक्स हॉस्पिटल का।
जहां पर मरीज को लाने के लिए झोलाछाप डॉक्टरों को दलाली करने के लिए लगाया गया है।
झोलाछाप दलालों के माध्यम से गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हास्पिटल संचालक अनिल राज।
मितौली क्षेत्र के एक व्यक्ति के पेट में अचानक से दर्द उठा तो झोलाछाप दलाल ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर मेडोलक्स हॉस्पिटल मितौली ले जाकर कराया भर्ती।
जहां पर मरीज को ग्लूकोज की दो बोतल और मामूली दवाई दी गई।
मात्र सात घंटे अस्पताल में रखने के बदले मरीज़ को थमाया 15000 रु का लम्बा बिल।
गरीब मरीज़ के परिजनों ने डाक्टर के हाथ जोड़कर कुछ कम पैसे लेने के लिए मन्नते की।
इस पर डाक्टर ने अपने आप को एक बड़े नेता का रिश्तेदार बताकर मरीज की जबरन मोटरसाइकिल रोक ली।
मरीज के परिजनों से कहा पहले 15000 दे जाओ फिर अपनी गाड़ी व मरीज ले जाओ।
डाक्टर द्वारा गाड़ी की चाभी छीनने का वीडियो सुरक्षित
जैसे तैसे पैसों की वेवस्था कर मरीज को लखीमपुर ले गए परिजन।
ओयल अस्पताल में चल रहा है इलाज, जहां डॉक्टरों ने पूर्व में दी गई दवा का बताया रिएक्सन।
आखिर मितौली तहसील के पास किस के संरक्षण में चल रहा फर्ज़ी मेडोलक्स हास्पिटल।
जानकारी सीएससी अधीक्षक मितौली से ली गई तो सीएससी अधीक्षक मितौली ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से बनवा कर हास्पिटल चलाया जा रहा है,डिग्री भी फर्जी बताई सीएचसी अधीक्षक मितौली ने।

Leave a Comment

और पढ़ें