Search
Close this search box.

मछुआ समुदाय बहुल गांवों को मत्स्य विभाग करेगा रोशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा। मछुआ समुदाय बहुल चार प्रमुख गांवों को सोलर और हाईमास्ट लाइटों से रोशन किया जाएगा। यह योजना उन गांवों में लागू की जा रही है, जहां अभी तक पर्याप्त बिजली की सुविधा नहीं है। अंधेरे की वजह से वहां के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ब्लॉक शीतलपुर के गांव कसैटी व नरौली, अलीगंज के गांव मनीपुरा व तौसैया मलूकपुर को चिह्नित किया गया है। इन गांवों में योजना के तहत प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और गलियों में सोलर लाइट और हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी। इन सोलर लाइट का मुख्य उद्देश्य है कि गांवों में बिना नियमित बिजली आपूर्ति के भी रोशनी बनी रहे। यह पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ बिजली के खर्च को भी चार गांवों में लगाई जाएंगी सोलर व हाईमास्ट लाइटें कम करेगा। वहीं, हाईमास्ट लाइटों से बड़े क्षेत्रों में प्रभावी रोशनी होगी। मत्स्य विभाग का यह कदम न केवल गांवों को रोशन करेगा, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। गांवों में अंधेरे की वजह से चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं, जिन्हें रोशनी की कमी के कारण रोका नहीं जा सकता। उप निदेशक मत्स्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मछुआ बाहुल्य गांवों को रोशन करने के लिए शासन ने रणनीति तय की है। उसके आधार पर जिले के 4 गांव में लाइटें लगाई जानी हैं। धनराशि मिल चुकी है और कार्य भी जल्द शुरू कराया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें