Search
Close this search box.

डीएम के निर्देश पर रघुराजन सिटी आई ऑप्टिकल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटा ! अभी हाल ही में उतर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के दिऐ गऐ निर्देशो के क्रम में विगत कई वर्षो से गांधी मूर्ति चौराहा के पास
अलीगंज के किला रोड पर मात्र ऑप्ट्रोमैट्री का डिप्लोमा लेने वाले विशाल गुप्ता नामक युवक द्वारा अपने आपको बिना एमबीबीएस एमएस की डिग्री के स्वंयभू डाक्टर घोषित कर आम जनमानस की आंखो में धूल झौकने वाले की शामत योगी सरकार में आखिर आ ही गयी ! डीएम प्रेमरंजन सिह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी द्वारा गठित टास्क फोर्स टीम के सदस्य डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार एवं डीएमओ लोकमन सिहं तथा नायब तहसीलदार सतीश चन्द द्वारा गत सोमवार की सांय रघुराजन सिटी आई ऑप्टिकल सेन्टर पर मय पुलिस बल के छापा मारकर सील कर दिया गया है ! बताया जाता है कि मात्र ऑप्ट्रोमैट्री का डिप्लोमा कानपुर से हासिल करने वाला यह युवक बे-खौफ होकर स्वंयभू नेत्र रोग विशेषञ बनकर सर्दियों में बाहर से कुछ चिकित्सकों को बुलाकर कस्बा अलीगंज में ही मोतियाबिंद आदि के आप्रेशन कर मरीजों से अच्छी खासी रकम ले लिया करता था ! ञातव्य हो कि पूर्व में भी इसके प्रतिष्ठान पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही तो की परन्तु आर्थिक साठगांठ के चलते इस पर बडी कार्यवाही नही हो सकी थी ! छापामार टीम के सदस्यों ने बताया कि ऑप्टिकल शॉप को सील कर जिलाधिकारी सहित आला अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है !

Leave a Comment

और पढ़ें