Search
Close this search box.

सिन्दरी एफ सी आई एल यूनिट परिसर में 2 अक्टूबर को स्व महात्मा गांधी जी एवं स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ स्वक्षता की शपथ ग्रहण कर चलाया स्वच्छता अभियान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद। 2 अक्टूबर को स्व महात्मा गांधी जी की155 वीं जयंती एवं स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की120 वीं जयंती के साथ साथ स्वच्छता अभियान एफ सी आई एल सिन्दरी यूनिट के परिसर में निम्नलिखित अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में मनाया गया।

जिसमें सर्व श्री विजय कुमार चौधरी,देव दास अधिकारी, सुनील दत्ता, सुनील सिंह, अजीत श्रीवास्तव, उदय सहाय मुख्य रूप से उपस्थित थे सबों ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर फूल माला चढा कर नमन किया इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वक्षता के प्रति शपथ भी लिया , शपथ में सभी ने एक स्वर से कहा कि “मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गन्दगी करूँगा न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मुहल्ले से, मेरे गाँव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। मैं जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य लोगों को भी स्वक्षता के प्रति साफ सफाई के लिए प्रेरित करूंगा । वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये प्रत्येक दिन साफ सफाई पर नियमित ध्यान दें, इसके लिये प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें