पूर्व विधायिका के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में पसरा मातम समर्थकों एवं शुभचिंतकों का रो रो कर बुरा हाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व विधायक की मृत्यु पर क्षेत्र में पसरा सन्नाटा समर्थकों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर।

रिपोर्ट – ममलेश मिश्रा (प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क ग्रुप)

प्रयागराज – प्रयागराज मेजा विधानसभा के अंतर्गत पूर्व विधायिका श्रीमती नीलम उदयभान करवरिया के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों में मानो पुरे प्रयागराज में सन्नाटा सा छाया हुआ है पूरी राजनीतिक गलियां स्तब्ध हैं।

पूर्व विधायक का मेजा का यूं आकस्मिक चले जाना क्षेत्र की राजनीति के लिए एक बड़ा आघात है जो 2017 की विधानसभा चुनाव में और पहली महिला एवं भाजपा की प्रत्याशी थी जिन्होंने मेजा में विजय श्री का ताज अपने नाम किया था।

और दूसरी बार के चुनाव में महज कुछ हजार वोटो से हार का सामना करना पड़ा था फिर भी वह पहले से ज्यादा वोट पाई थी और लोगों के दिलों पर यू राज करती थी मानो जैसे उनके लिए कोई देवदूत हो।

नीलम करवरिया अगले दो दिनों से हैदराबाद में लिवर सिरोसिस की बीमारी से ग्रसित थी जिसके चलते वह हैदराबाद के किम्स सनसाइन हास्पिटल में वहां एडमिट थी।

जिनका इलाज के दौरान अचानक हार्ट अटैक आता है और बीपी निरंतर लो होता चला जाता है उन्हें तत्काल डॉक्टरों के द्वारा वेंटीलेटर पर लिया जाता है काफी कश्मकश के बाद भी वह बच ना सकी आखिरकार उनका निधन कल रात लगभग 10:00 बजे के आसपास हो गया था।

तत्पश्चात उन्हें सुबह वहां से बाबतपुर हवाई अड्डे लाया गया फिर उनके पार्थिव शरीर को मेजा विधानसभा के मेजारोड़ लखनपुर ग्राम सभा के भाजपा कार्यालय लाया गया और वहां पर हजारों की तादाद में समर्थकों का जन समूह जन सैलाब उमडा हुआ था उसमें भी भारी बारिश के बीच वहां पर लोगों का हूजूम लगा था कुछ देर ठहरने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पुनः रसूलाबाद के लिए लेकर प्रस्थान किया गया।

आपको बताने की अभी फिलहाल कुछ ही समय पहले बारा से पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को राज्यपाल के द्वारा उनकी सजा में माफी मिली थी और उन्हें सजा पूर्ण होने के पहले ही बाईज्जत बरी कर दिया गया था।

फिलहाल उनका दाह संस्कार शनिवार को किया जाना सुनिश्चित हुआ है जो की प्रयागराज में होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें