Search
Close this search box.

सिन्दरी थाना में दुर्गा पूजा एवं रावण दहन को लेकर शान्ति समिति की हुई बैठक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी/ धनबाद। सिंदरी थाने में शुक्रवार को दुर्गा पूजा और रावण दहन को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ क्षेत्र के विभिन्न शांति समिति के प्रतिनिधि, दुर्गा पूजा कमेटी एवं रावण दहन कमेटी के सदस्यों पत्रकारो एवं बुद्धिजीवी लोग मुख्य रूप से उपस्थित थें। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रशासन को दी गई। थाना प्रभारी ने शहर में 18 लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों को सरकार के दिशा निर्देश से अवगत कराया। जिसमें पूजा कमेटियों द्वारा पूजा पंडाल एवं दर्शक वाहन पडाव में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र लगाया जाना अनिवार्य किया गया है, वहीं डीजे को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा मूर्ति विसर्जन पर रूट की जानकारी एवं पधारने वाले मुख्य अतिथियों की जानकारी थाना में आवेदन के साथ देने का निर्देश दिया गया है। पूजा के दौरान शराब और नशाखोरी को प्रतिबंधित किया गया है।विजयादशमी के दिन शहरपुरा शिव मंदिर में रावण दहन कार्यक्रम की जानकारी भी थाना प्रभारी ने ली।
बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार महतो ,सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार राय, सब इंस्पेक्टर प्रभुधान कुजूर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजकिशोर दास ,कुमार शंभू शरण ,मुंशी जसवंत सिंह, बागमबर बाउरी,रामचंद्र मरांडी, निमाई मोदी एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से दिनेश सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, विदेशी सिंह, रंजीत कुमार, अरविंद पाठक,रंजना शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, पवन शर्मा ,सुरेश प्रसाद ,राकेश तिवारी, सपन सरकार, के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें