Search
Close this search box.

सिन्दरी महाविद्यालय में सेमेस्टर फोर के हो रहे परीक्षा में प्रश्न-पत्र गलत दिए जाने के कारण परीक्षार्थियों ने किया हंगामा। परीक्षा रद्द करने का किया मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद। सिन्दरी महाविद्यालय सिन्दरी में सेमेस्टर फोर का परीक्षा चल रहा है। इस परीक्षा में वृहस्पतिवार 26 सितम्बर को प्रथम पाली में वाणिज्य के छात्रों का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के परीक्षा में अलग विषय के प्रश्न पत्र बांटे गए जिसे लेकर छात्रों ने विरोध जताया। दूसरे पाली में आर्स के छात्रों को हिन्दी बी 2 के जगह हिन्दी बी 1के प्रश्न पत्र दिया गया।यह गलती इनवरसिटी के परीक्षा विभाग द्वारा हुआ जिसको लेकर सिन्दरी महाविद्यालय में परीक्षार्थियों ने जम कर विरोध जताया और पुनः परीक्षा की मांग किया। परीक्षार्थियों का कहना था कि भीषण गर्मी में यहां बिजली नहीं रहने के कारण बाकी विषयों के परीक्षा में हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा पीने का पानी की भी व्यवस्था नहीं था आज प्रश्न पत्र ही गलत दिया गया है । छात्रों के भविष्य के प्रति किसी को कोई चिंता नहीं है। हम सभी छात्र गरीब है दूबारा फिर से हम लोग परीक्षा का फार्म नहीं भर सकते हैं। फार्म भरने के लिए पैसा कहां से लाएंगे।अतः आज के जो गलत प्रश्न पत्र दिए गए हैं उस परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लिया जाए। विरोध करने वाले छात्रों ने गलत प्रश्न पत्र पर परीक्षा दे रहे छात्रों पर यह आरोप लगाया कि वे लोग मोबाइल और अन्य तरह से नकल कर के परीक्षा दे रहे हैं विषय से हट कर ग़लत प्रश्न पत्र के परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लिया जाए। सिन्दरी महाविद्यालय सिन्दरी के शिक्षकों एवं प्राचार्य का कहना है कि गलती हुई है विषय से हट कर दूसरे विषय का प्रश्न पत्र यह इनवरसिटी परीक्षा विभाग का गलती है।

Leave a Comment

और पढ़ें