Search
Close this search box.

धनबाद जिला में भी महिलाओं ने निरजला उपवास रह कर मनाया जितिया पर्व मंदिरों में पूजा अर्चना कर कथा सुनी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद। धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने अपने पुत्र की लम्बी आयु,दीघार्यु एवं मंगल कामना को लेकर जितिया – जीवित्पुत्रीका व्रत किया इस व्रत में 24 सितम्बर को नहा खा कर 25 सितम्बर को निरजला उपवास रह कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और कथा भी सुनी । मंदिरो में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं । शिव मंदिर रांगामाटी, शिव मंदिर शहरपुरा, गायत्री मंदिर शहरपुरा, रोहड़ाबांध शिव मंदिर, मनोहर टांड़ शिव मंदिर,डोमगड़ शिव मंदिर बलियापुर , गौशाला, कांड्रा, चासनाला,पाथरडीह, भागा, झरिया धनबाद इत्यादि जगहों के मन्दिरों में महिलाओं ने पूजा अर्चना कर व्रत कथा सुनी। महिलाओं ने निर्जला उपवास कर विधि विधान पूर्वक मोहल्ला में ईख डाली की पूजा-अर्चना भी किया । ईख डाली में अंकुरित धान के पौधे , अंकुर चना, खीरा, पुष्प आदि से पूजा अर्चना किया । बताया जाता है कि यह पर्व ऐसे तो सभी राज्यों में महिलाएं करती है लेकिन यह बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल में अधिकांश महिलाएं जितिया पर्व करतीं हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें