Search
Close this search box.

संदिग्ध परिस्थितियों में कब्र में लाश का सिर गायब, पुलिस जांच में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

बिजनौर। “बिजनौर के थाना हल्दौर के गांव खारी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति कब्रिस्तान की तरफ घूमने गया तो उसने एक कब्र को खुर्दपुर्द पाया उसने यह सूचना गांव में कुछ लोगों को दी गई देखते ही देखते वहां पर भीड़ का हजूम लग गया गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर देखा कि एक कब्र काफी खुदी हुई पड़ी है और उसमें से उसे लाश का सर गायब है सूचना थाना हालदार पुलिस को दी गई थाना हल्दौर पुलिस और क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान में जांच पड़ताल शुरू की इसमें पता चला कि जो खबर कब्र खुदी हुई है जॉच में पता चला कि वह कब्र कारी सईफुरहमान की है जो 25 जुलाई 2024 को उनकी मौत हो गया था प्रथम दृश्यता से देखते हुए पुलिस ने बताया कि जिस प्रकार लाश की गर्दन काटी गई है उससे यह प्रतीत होता है कि यह तांत्रिक विद्या के चलते किसी ने कब्र खोदकर इस लाश का सर काट कर ले गए । पहले लाश की दाढ़ी के बाल काटकर उसकी छाती पर रखे गए और केले के पत्ते एक लौकी जिस पर कुछ लिखा हुआ है तथा एक सेंट की सीसी तथा मांस और शैह एक जानवर होता है जिसके पंख के कांटे भी वहां पर मिले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वह सामग्री जप्त कर ली है और जांच पड़ताल में जुट गई है आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस द्वारा देखे जा रहे अज्ञात में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने बताया कि इस लाश के साथ जिसने भी छेड़छाड़ की है उसे बक्शा नहीं जाएगा पता चलते ही उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए और वहां कब्रिस्तान के पास दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है प्रार्थना पत्र मृतक के पुत्र मोहम्मद फैजान पुत्र स्वर्गीय कारी सैफुरहमान के द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया हैयह पूरा मामला थाना हल्दौर के गांव खारी का है “

Leave a Comment

और पढ़ें