Search
Close this search box.

केटीएमपीएल परिसर , शहरपुरा विश्वकर्मा मंदिर, टेम्पु स्टेंड विभिन्न कल कारखानों एवं कार एसोसिएशन में भगवान विश्वकर्मा का पूजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद। सिन्दरी टासरा परियोजना के साइट ऑफिस केटीएमपीएल परिसर में भगवान विश्वकर्मा का पूजन हर्षोल्लास के साथ सपन्न हुआ।

सर्वप्रथम देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर की गई तत्पश्चात माइनिंग में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, वाहनों तथा वर्कशॉप में प्रयुक्त होने वाले सभी मशीनो का पूजन किया गया। सभी ऑपरेटरो ने अपने अपने वाहनों को फूल माला से सजा कर विधिवत पूजन किया। इस कार्यक्रम में टसरा माइनिंग में कार्य कर रहे स्थानीय कर्मचारियों के परिजनों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सेल के ई डी (कॉलरी) श्री अनूप कुमार , मुख्य महाप्रबन्धक (चासनाला) श्री टी. एस. रंजन, मुख्य महाप्रबन्धक श्री संजय तिवारी, महाप्रबंधक (प्रभारी-टासरा) श्री शिवराम बनर्जी, केटीएमपीएल के चिट्टी बाबू, महेश एवं बड़ी संख्या में सेल एवं केटीएमपीएल के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।इसी प्रकार सिन्दरी हर्ल,ए सी सी सीमेंट फैक्ट्री, शहरपुरा टेम्पु स्टेंड, शहरपुरा , आस्था ट्रेवल्स कार एसोसिएशन शहरपुरा,विश्वकर्मा मंदिर के साथ साथ विभिन्न वर्कशाप, गैरेज इत्यादि जगहों पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी की धूम धाम से पूजा अर्चना किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें