Search
Close this search box.

सनातन धर्म लोधी उत्थान समिति की चिंतन मंथन बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • शिक्षा से संभव है लोधी समाज का उत्थान :-वीरेंद्र सिंह लोधी

निधौली कलां, एटा। सनातन धर्म लोधी उत्थान समिति की चिंतन मंथन बैठक का आयोजन लक्ष्मी मैरिज होम अवंती बाई नगर,कासिमपुर रोड, निधौली कला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्यपाल से पुरस्कृत पूर्व शिक्षक सूरजपाल वर्मा ने की, तथा संचालन समिति के अध्यक्ष नेम सिंह राजपूत ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचीशीन अतिथियों में पुष्पेंद्र सिंह लोधी ब्लाक प्रमुख शीतलपुर, झम्मन सिंह वर्मा, सुरेश चंद्र वर्मा एडवोकेट ,उदयवीर सिंह वर्मा एडवोकेट, डॉ0 महीपाल सिंह वर्मा, सतीश अनजान, मुन्नालाल वर्मा, देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट रहे।
कार्यक्रम में लोधी समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे जुआ, शराब, सट्टा, मृत्यु भोज के साथ ही शिक्षा एवं राजनीति पर सामाजिक चिंतन मंथन बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संचालन कर रहे हैं समिति के अध्यक्ष नेम सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है। इसलिए हम सब लोधी समाज को अपने बच्चों की शिक्षा अच्छी से अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। सुरेश चंद्र वर्मा ने कहा कि जुआ ,शराब, सट्टा और मृत्यु भोज का गांव-गांव जाकर विरोध किया जाएगा, जिससे समाज में सुधार लाया जा सके।उदयवीर सिंह ने कहा कि लोधी समाज को लड़ाई झगड़ो से दूर रहना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोधी समाज के लोग व्यापार की ओर ध्यान दें, और राजनीतिक रूप से भी जागरूक हो रहे हैं। कुछ लोग समाज में गलत अफवाह फैला कर भ्रमित कर रहे हैं, उनकी बातों में ना आए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सनातन धर्म लोधी उत्थान समिति लोधी समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है, मैं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। लोधी समाज को कुरीतियों से बाहर निकाल कर लोधी उत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा। आज की चिंतन मंथन बैठक एक नई दशा तय करेगी, लोधी समाज सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बने, इसके लिए भी समिति को कार्य करना चाहिए ,वर्तमान लोधी समाज बीजेपी से जुड़कर प्रदेश एवं देश के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी और पुष्पेंद्र सिंह लोधी ने लोधी समाज के छात्रों को माला,पटका और मेडल पहनाकर उनका समर्थन किया।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान मनोरा संजय कुमार, ग्राम प्रधान होर्ची सुशील कुमार ,कुंवरपुर चंद्रभानपुर के प्रधान कमलेश कुमार, पूर्व प्रधान दुष्यंत कुमार, डीलर राधा कृष्ण वर्मा, रामवीर सिंह ,अवनीश कुमार, डोरी लाल वर्मा, महेंद्र पाल सिंह वर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, हरेंद्र कुमार, हीरा सिंह, योगेंद्र योगी, ओमपाल वर्मा, डॉ0 सुरेंद्र सिंह, आनंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, दिनेश बाबू, अरविंद राजपूत, सत्येंद्र कुमार, मानपाल सिंह, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, कृष्ण मुरारी, राकेश कुमार, देवेंद्र कुमार ,नरसिंह पाल, राजपाल, धनपाल सिंह किशन राजपूत पुष्पेंद्र कुमार ,उपेंद्र राजपूत, जितेंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह, सतीश ,रॉकी लोधी, विनीत राजपूत, राजेंद्र, ज्ञानेंद्र, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें