Search
Close this search box.

चोरी की छह बाइकों सहित तीन गिरफतार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
कासगंज। जनपद कासगंज में हो रही लगातार दुपहिया वाहनों की चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस ने छह बाइकों सहित तीन अभियुक्तों को नरदौली बस स्टैंड बाई पास कस्बा पटियाली से गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम रितिक पुत्र स्व सुशील कुमार निवासी मौ. मिश्राना कस्बा व थाना पटियाली 2 दीपू पुत्र राम पाल निवासी मैन बाजार पटियाली , कासगंज ,3. सनी पुत्र इन्द्र जीत सिंह निवासी ग्राम चन्दोवा थाना पाली मुकीमपुर ,पता हाल रेलवे रोड , पटियाली को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे गहन पूछताछ के बाद उन्होंने तीन मोटरसाइकिल पटियाली मेला से ,दो मोटरसाइकिल जनपद मथुरा और एक जनपद एटा से चोरी किया जाना स्वीकार किया। रितिक पर जनपद कासगंज के विभिन्न थानों में पांच ,दीपू पर भी जनपद के विभिन्न थानों में पांच सनी पर जनपद कासगंज के विभिन्न थानों में चार और थाना पाली मुकीमपुर पर एक मुकदमा दर्ज बताया जाता है ।
एक अन्य घटनाक्रम में थाना सिढपुरा के अन्तर्गत तीन और मोटरसाइकिल चोर जिनसे चोरी की दो मोटरसाइकिल एक गैस सिलेंडर 14 किलो. एक इन्वर्टर , एक बैटरी और एक स्पीकर बरामद होना बताया जाता है , अभियुक्त के नाम दीपक पुत्र सुशील पाल निवासी ग्राम बकराई भैंसरासी थाना पटियाली ,2. रविन्द्र सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी नाथपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , मंजीत उर्फ तिलक सिंह पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्राम तैयबपुर ,सिढपुरा , कासगंज बताए जाते हैं। इनमें से दीपक पर जनपद कासगंज के विभिन्न थानों में 5 रविन्द्र पर थाना शाहबाद जिला रामपुर में 3 थाना अनूपशहर , बुलन्दशहर में 1, थाना डिबाई , बुलन्दशहर में 1, थाना गंजडुंडवारा , थाना सिढपुरा में 1तथा थाना अमांपुर में 1मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं तथा मंजीत उर्फ तिलक सिंह पर जनपद के विभिन्न थानों में 3 मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें