झोलाछापों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान,एक किया सीज तो एक को थमाया नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा ! सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आज शनिवार को अवैध चिकित्सा व्यवसाय के नोडल डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार की टीम द्वारा झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही की गई है ! ब्लॉक शीतलपुर के अन्तर्गत जिरसमी पर झोलाछाप अशीष शाक्य के क्लीनिक को सीज किया गया है तो वही जीटी रोड पुल के आगे झोलाछाप प्रेमपाल को नोटिस देकर जबाबदेही की गयी है !

बताया जाता है कि झोलाछाप अशीष शाक्य के यहां एक महिला के मृतक होने का मामला सामने आया है तथा झोलाछाप के खिलाफ इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य विभाग में शिकायत लंबित थी

जिस पर शिकायत पर डिप्टी सीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार ने झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया है !

झोलाछापो को दिऐ गये नोटिस में वैध दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है !

Leave a Comment

और पढ़ें