रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
कासगंज एक्सप्रेस डिरेल करने की साजिश
फर्रुखाबाद में ट्रेन पटरी पर रखा पेड़ का टुकड़ा (बोटा) इंजन में फंसा
ट्रेन रोककर उसे निकाला गया और ट्रेन को आगे बढ़ाया गया,RPF मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल शुरू
इसके पहले 16 अगस्त को यूपी के झांसी के पास साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने के मामले में भी साजिश की गई थी, तब उस दौरान पटरी पर लोहे का बड़ा बोल्डर बंधा हुआ मिला था।