Search
Close this search box.

बरेली जिले के थाना फरीदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रिश्वत लेकर थाने की दीवार फांदकर भागा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

लखनऊ (यूपी) बरेली जिले के थाना फरीदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रिश्वत लेकर थाने की दीवार फांदकर भागा।
बिस्तर पर मिला 9 लाख कैश, पुलिस के सायरन की आवाज सुन दीवार फांदकर फरार।
थाना फरीदपुर में इंस्पेक्टर द्वारा 9 लाख रुपए की रिश्वत लेते समय आई पी एस अधिकारी मानुष पारीक का छापा
थाने की दीवार फांदकर भागा इंस्पेक्टर।
आईपीएस अधिकारी ने फोर्स के साथ उसके आवास पर छापा मारा।
सायरन की आवाज सुनकर भाग कर निकल गया इंस्पेक्टर।
पुलिस को कमरे के बेड पर नोट पड़े मिले। काउंट करने पर 9 लाख निकले।
पुलिस ने इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर की तलाश में दबिश जारी है।
फरीदपुर थाने में रामसेवक इंस्पेक्टर हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक ने यह छापा मारा है।
इंस्पेक्टर के थाने में आवास में पुलिस टीम पहुंची। यहां बेड में पैसा रखा मिला।
बताते चले कि बरेली जिले के फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक के खिलाफ कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर नवदिया निवासी आलम, मोहम्मद इस्लाम, नियाज अहमद को पकड़ा था।
इन सभी को छोड़ने के लिए इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक ने 9 लाख रुपये लिए।
यह पैसा थाने के आवास के बेडरूम में लिया गया। जानकारी एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी दक्षिण को मिली
जैसे ही मानुष पारीक थाने में पहुंचे तभी इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला।
इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एसपी के गनर भी दौड़े, लेकिन इंसपेक्टर भागने में सफल रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें