Search
Close this search box.

आकांक्षात्मक विकासखंडों की प्रगति से संबंधित एक समीक्षा बैठक का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकासखंडों की प्रगति से संबंधित एक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आकाक्षात्मक विकास खण्डो में स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अवसंरचना सहित कई ऐसे मानक हैं जिन पर व्यापक स्तर पर काम किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को शासन की नीति के अनुरूप आकाक्षात्मक विका स खण्ड में विकास कार्य को प्राथमिकतापर पूरा करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि ये कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है। आकांक्षात्मक विकास खंडों को लेकर मुख्यमंत्री जी बेहद गंभीर हैं और इसमें किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य है। इसमें लापरवाही मिलने पर कठोर कार्यवाही तय है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों सहित,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, डी०एस०टी ओ0रेखा मिश्रा, सहित सभी सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें