Search
Close this search box.

मूल संघ के जनपद- प्रतापगढ़ की वर्चुअल बैठक सम्पन्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अजीत कुशवाहा (रेणुकूट) 

प्रतापगढ़ ।   20 अगस्त 2024 मंगलवार की शाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद प्रतापगढ़ के राजकीय शिक्षकों की एक वर्चुअल बैठक प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद प्रतापगढ़ में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कई शिक्षक साथियों के वेतन अवरुद्ध किए जाने के मामले में चिन्ता व्यक्त की गई। संगठन को मजबूत बनाने हेतु जनपद के युवा एवं तेज-तर्रार संघनिष्ठ शिक्षक श्री प्रतीक सिंह को सर्वसम्मति से जिला मन्त्री पद के लिए मनोनीत किया गया। बैठक में प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष श्री डॉ सुनील कुमार यादव जी एवं मण्डलीय महामन्त्री श्री डॉ ललित मोहन द्विवेदी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन और संचालन प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री शिव किशन यादव जी के द्वारा किया गया। उनकी सहमति के आधार पर श्री प्रतीक सिंह के नाम का प्रस्ताव प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक के द्वारा किया गया। मण्डलीय अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार यादव के साथ बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षकों ने इसका समर्थन किया।

प्रतापगढ़ में शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन को दिलाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। साथ ही जनपद की कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु आगामी माह में जनपदीय अधिवेशन कराने का निर्णय भी लिया गया। बैठक को प्रान्तीय महामन्त्री अशोक कुमार अवाक के अलावा प्रयागराज के मण्डलीय अध्यक्ष श्री डॉक्टर सुनील कुमार यादव, मण्डलीय महामन्त्री श्री डॉ ललित मोहन द्विवेदी , मण्डलीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सिंह, प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री शिव किशन यादव एवं नव नियुक्त जिला मन्त्री श्री प्रतीक सिंह ने भी सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में शिक्षकों के अधिकार एवं सम्मान की रक्षा हेतु मूल संघ को सशक्त बनाने पर जोर दिया। साथ ही जनपद प्रतापगढ़ के सभी राजकीय शिक्षकों को एक मंच पर लाने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें