Search
Close this search box.

आर्य समाज की ओर से वेद श्रावणी पर्व का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

कासगंज। आर्य समाज की ओर से वेद श्रावणी पर्व का आयोजन।
यहां नदर ई गेट स्थित आर्य समाज मंदिर में यज्ञ ,हवन के साथ वेद श्रावणी पर्व संपन्न हुआ जिसमें 05 से 22 वर्ष के बच्चों का उपनयन संस्कार किया गया
इस अवसर पर पधारे आचार्य शंकर मित्र वेदालंकार ने कहा कि वैदिक रीति और सनातन संस्कृति हमारी अमूल्य निधि है। आचार्य रामपाल शास्त्री ने कहा कि संस्कारों का हमारे जीवन में सफलता और संतुष्टि के लिए बड़ा महत्व है अतः पहले माता पिता संस्कार वान बने फिर बच्चों में ये गुण अपने आप ही आने लगते हैं।
इस अवसर पर पधारी आचार्य किरन शास्त्री ने बताया कि परिवार संस्कार विहीन हो जाने के कारण मानव जीवन में अनेकों प्रकार की कठिनाइयां आ रही है। इस अवसर पर आचार्या प्रियंका , स्वामी शांतानंद , स्वामी लक्ष्मणानन्द ने कार्यक्रम संयोजक सर्वोत्तम शर्मा और विजय पाल सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें