Search
Close this search box.

दवा प्रतिनिधियों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की उठाई मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • -पश्चिम बंगाल की चिकित्सक बेटी को न्याय दिलाने को निकाला मौन कैंडल मार्च

कासगंज। उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल की चिकित्सक बेटी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आरोपियों को फांसी की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ शनिवार की देर सायं को बारहद्वारी से गांधी मूर्ति तक मौन कैंडल मार्च निकाला। अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में निकाले गए मौन कैंडल मार्च में आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। अध्यक्ष ने बताया‌ पश्चिम बंगाल की‌ प्रशिक्षु महिला डाक्टर के साथ की गई हैवानियत व हत्या के खिलाफ तथा महिलाओं के सम्मान, अस्मिता बचाने और बहन बेटियां की सुरक्षा के लिए यह मौन जुलूस निकाला गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनी महिला डॉक्टर बेटी को न्याय मिले और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कानून बनाया जाए। इस मौके पर राज कुमार विजय, शाहिद खान, केके सक्सेना, अरमान खान, अर्पित कुमार, आशीष सक्सेना, धीरज सक्सेना, रवि कुमार, गणेश साहू, अभय शर्मा, अरशद अली, दानिश सैफी, प्रियांशु, जुगल श्रीवास्तव, अलंकृत चौहान, वरुण पुंढीर मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें