आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में अतिआवश्यक गोष्ठी आयोजित की गई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ महोदय शलभ माथुर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में अतिआवश्यक गोष्ठी आयोजित की गई।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जनपद के 11 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को हर हाल में शासन की मंशानुसार सकुशल, नकलविहीन, निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने गोष्ठी के अंत में पुलिस महानिरीक्षक महोदय को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा।

यह परीक्षा दिनांक 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त व 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक) आयोजित होगी। जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 37920 अभ्यर्थी (महिला/पुरुष) विभिन्न जनपदों से परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एएसपी क्राइम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें