Search
Close this search box.

CHO के ऊपर भेद-भाव पूर्ण AI आधारित AMS लागू किये जाने को लेकर CHO ने जतायी नाराजगी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

बभनी (सोनभद्र)। AMS प्रणाली के भेद-भाव पूर्ण लागू होने को लेकर बुधवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर तैनात सीएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पर प्रदर्शन किया और मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित ज्ञापन सौंपा।
आपको बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिलाध्यक्ष अभिनेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में CHO के ऊपर AI आधारित AMS लागू करने पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पर विरोध प्रदर्शन किया गया। और “AMS बंद करो, हमारी मांगे पूरी करो”, “अबकी बार AMS बहिष्कार” के नारे लगाए गए।
वही मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र को नामित ज्ञापन स्वास्थ्य अधीक्षक डाक्टर राजन सिंह को सौंपा गया।
संघ के जिला अध्यक्ष श्री अभिनेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि हम सभी CHO अपने सेंटर पर तथा क्षेत्र में हर अभियान में अपनी सेवाये शत् -प्रतिशत दे रहे है। सिर्फ CHO के साथ AI आधारित आनलाइन उपस्थिति लागू करने का तानाशाही रवैया अपना कर घोर भेद-भाव किया जा रहा है। MD NHM महोदया द्वारा मौखिक रूप से AMS स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी कैडर पर लागू करने की बात कही गयी थी। परन्तु एक वर्ष बीत जाने के पश्चात किसी पर लागू नहीं किया गया। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि प्रदेश स्तर से हमारे खिलाफ, भेद-भाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। जिसका हम सभी विरोध दर्ज कर रहे है। हमारी उपस्थिति दर्ज करने के लिए रेटिना के अनिवार्यता की गई है। जो कि हमारी निजता का हनन एवं जोखिम भरा है। इस AMS का हम पूर्णतः बहिष्कार करते है।
इस दौरान NHM संघ ब्लॉक अध्यक्ष फिरोज मलिक, महामंत्री रवि सिंह, सिंपल, प्रियंका गुप्ता, प्रीति कुमारी, कविता, ममता गुप्ता, अर्चना सिंह, मनीषा कुमारी, दीक्षा बाजपेई, प्रतिभा सुशीला, अनुज कुमार एवं गुलाम नबी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें