Search
Close this search box.

AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट; 20 अगस्त तक सुल्तानपुर कोर्ट में करना होगा सरेंडर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ MP/MLA कोर्ट सुल्तानपुर से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी हुआ है। उनके अलावा सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 6 लोगों के खिलाफ भी NBW जारी हुआ है। कोर्ट ने सभी को 20 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश दिया है।

23 साल पुराने मामले में 9 दिन पहले स्पेशल कोर्ट ने संजय सिंह समेत सभी 6 आरोपियों की अपील निरस्त करते हुए लोअर कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। इसके बाद मंगलवार को सभी के खिलाफ NBW जारी हुआ है।

विशेष ऑफर 30 अगस्त तक मात्रा 999 रूप में पूरे एक साल के लिए वेबसाइट पर चलवाये अपना नेटवर्क बढ़ाएं हमारे साथ आज ही संपर्क करें।

विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे ने बताया- 19 जून, 2001 को बिजली की बदहाल व्यवस्था के विरोध में पूर्व सपा विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में शहर की सब्जी मंडी के पास फ्लाईओवर के पास धरना-प्रदर्शन हुआ था। इसमें सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए थे। इसको लेकर कोतवाल ने दोनों नेताओं समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज कराई थी।

Leave a Comment

और पढ़ें