Search
Close this search box.

सिन्दरी मदर टेरेसा उच्च विद्यालय ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला प्रभात फेरी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिन्दरी, धनबाद। 13 अगस्त मंगलवार को मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 78 वीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभात फेरी निकाली गई , प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष का विषय पर्यावरण बचाओ का था, विद्यार्थी हाथ में बैनर लिए तथा जय घोष का नारा लगाते हुए, रांगामाटी जूनियर सेक्शन से आई एम टाइप, के वन , मुख्य बाजार शहरपुरा होते हुए जय हिंद मोड़ पहुंचे। जहां सुभाष चंद्र बोस एवं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, फिर जय माता दी मंदिर की ओर से बच्चों को बिस्किट दिया गया व शरबत पिलाया गया । इसमें समाजसेवी अंबुज मंडल , सुरेश प्रसाद , रंजीत सिंह , भाई दास , राधेश्याम प्रसाद सैर , रूपक सैर, रिनू मैडम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । घोष का संचालन हरेंद्र सैर द्वारा किया गया, जबकि सुप्रिया र्सखेल ने भारत माता का आकर्षक रोल अदा किया , विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण बचाओ को लेकर मोड़ चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य है। जन मानस को पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाना साथ ही जागरूक करना ।

Leave a Comment

और पढ़ें