Search
Close this search box.

रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर करना होगा ऑनलाईन पंजीकरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। 13 अगस्त 2024 (सू0वि0)।* जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सेवयोजन विभाग जनपद अलीगढ के द्वारा विभिन्न शैक्षिक व तकनीकि योग्यता धारक अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन विभाग उ०प्र० के द्वारा नव विकसित एकीकृत पोर्टल रोजगार संगम (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जॉबसीकर श्रेणी में पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण होने के उपरान्त ही वे रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों में अपना आवेदन कर पायेंगे। पंजीकरण की व्यवस्था उक्त पोर्टल पर उपलब्ध है।

उन्होनें कहा कि ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी जिनके द्वारा अभी तक अपना ऑनलाईन पंजीकरण उक्त पोर्टल पर नहीं कराया गया है, और वे आगामी आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में प्रतिभाग करना चाहते हैं। तो ऐसे अभ्यर्थी अविलम्ब अपना पंजीकरण स्वयं/जनसुविधा केन्द्र/साईबर कैफे/के माध्यम से अवश्य करा लें। जिससे कि उन्हें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार मेलों के माध्यम से पात्रता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकें। किसी भी जानकारी के लिए कार्यलय दिवस में कार्यालय में स्वयं के व्यय पर उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पोर्टल के हैल्पलाईन नम्बर 155330 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें