Search
Close this search box.

चौथी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता -:राजू पटवा

दिल्ली-: भारत की राजधानी मे परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज (अध्यक्ष वर्ल्ड योगासन) के आशीर्वाद से एवं परम आदरणीय योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य जी (सेक्रेटरी जनरल योगासन भारत ) व इंद्रप्रस्थ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मार्गदर्शन मे जिला योगासन खेल संघ उत्तर पूर्वी दिल्ली द्वारा 10-11 अगस्त को योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के 150 से ज्यादा 10 से 55 साल तक के पुरुष / महिलाओ ने भाग लिया, जिसमे कई स्कूलों ने भाग लिया , खेल का आयोजन विक्टर पब्लिक स्कूल मौजपुर मे हुआ, जिसमे योगासन खेल के चार इवेंट हुए, विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय को मैडल व मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय आर साथिया सुंदरम जी ( अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात जोन 1) श्रीमती सविता तिवारी जी (अध्यक्षा महिला पतंजलि योग समिति दिल्ली /एनसीआर ) अन्य अथिति श्री अजय महावर जी माननीय विधायक घोंडा दिल्ली, श्री अनिल गॉड जी ( निगम पार्षद) ,श्रीमान रचित कौशिक जी (IPYSA अध्यक्ष ) श्रीमान सोहन पाल सिंह जी (सह प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट दिल्ली) श्रीमान पवन कुमार जी (पूर्व अध्यक्ष पतंजलि योग समिति दिल्ली) श्रीमती अनीता कौशिक जी (राज्य कार्यकारिणी सदस्य महिला पतंजलि योग समिति (दिल्ली) श्री कमल किशोर जी (राज्य महामंत्री युवा भारत पतंजलि दिल्ली) श्रीमती वर्तिका शर्मा जी (प्रधानचर्या विक्टर पब्लिक स्कूल) श्रीमति आरती रवि देवल जी (युवती प्रभारी महिला पतंजलि जिला साहिबाबाद) ,

जिला योगासन खेल से अन्य सदस्य श्रीमान सत्यदेव जी सेक्रेट्री , श्री मान रवि देवल जी (प्रतियोगिता निर्देशक)

श्रीमती शालिनि सिंघल जी (प्रतियोगिता प्रबंधक) , श्रीमती अंशु गुप्ता जी (प्रतियोगिता प्रबंधक), श्री प्रमोद कुमार जी (वाइस प्रेसिडेंट ), श्री अनुज मलिक जी ,श्री पुष्पेन्द्र जी श्री ऋषी जी , श्री आशीष जी,

(इवेंट मैनेजर) श्रीमती शिल्पी गुप्ता जी शामिल रहे और सभी ने सार्थक प्रयास किया

इस कार्यक्रम मे आर. साथिया सुन्दरम सर (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात जोन 1) ने बच्चों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें ओलिंपिक तक जाने की शुभ कामानाएं दी । उनसे बात करके बच्चों का उत्साह बढ़ा।

पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से चला और सबके सहयोग से पूर्ण हुआ । विशेष सहयोगी सतमोला, बायोटेक हेल्थ केयर, जे एम डी,चेंज विद वन फाउंडेशन , गल्फ , एच एम आदि!

Leave a Comment

और पढ़ें