Search
Close this search box.

सोनेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे 11 दिवसीय रुद्राभिषेक व शिव कथा का आज भव्य भंडारे के साथ हुआ समापन 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे (ब्यूरो चीफ-सोनभद्र)

चोपन / सोनभद्र – सोन नदी के पावन तट पर स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर पर पवित्र श्रावण मास में चल रहे 11 दिवसीय रूद्राभिषेक एवं शिव कथा का शनिवार को समापन हो गया | बिते 29 अगस्त से प्रारंभ होकर इग्यारह दिन तक चले रुद्राभिषेक एवं शिव कथा के उपरांत अखंड हरी कीर्तन एवं भव्य भंडारे के साथ समापन हुआ । सोनेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान सेवक कमलेशानन्द नें बताया कि अयोध्या धाम से पधारे विख्यात कथावाचक पं इन्द्रभुषण जी महराज के सानिथ्य में विद्वान पुरोहितों द्वारा नियमित रूप से स्थानीय यजमानों द्वारा रूद्राभिषेक एवं सायंकालीन श्री शिवकथा का आयोजन हुआ तत्पश्चात श्री हरिकीर्तन व हवन भण्डारे के साथ आज भव्य आयोजन का समापन हुआ ।पवित्र सावन माह में इस आयोजन से पुरा क्षेत्र शिवमय हो गया । आयोजन को सफल करानें में जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी,प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रहरी,सुरेन्द्र पाण्डेय, यजमान विनोद सिंह, महेन्द्र केशरी,अजय सिंह,स्वतंत्र साहनी ,प्रिंस चौबे, अभिषेक केशरी ,रोहित सिंह, गोविन्द गिरी आदि सहयोग में लगे रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें