Search
Close this search box.

टूटने की कगार पर खड़े दो परिवार को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र आज दिनांक 25.7.2024 टूटने की कगार पर खड़े दो परिवार को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया ।

*1. वादी* चारू जैन पुत्री जितेंद्र कुमार जैन निवासी तिवारीयान पुरानी बस्ती थाना कोतवाली नगर जिला एटा।
*प्रतिवादी* चेतन जैन पुत्र महेशचंद्र जैन नि0 232 मोहल्ला पेच राजपूत कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जिला इटावा।
*2. वादी* निगारिश पुत्री इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला मकान नंबर 644 न्यू रेवाड़ी होली गेट थाना कोतवाली नगर जिला एटा।
*प्रतिवादी* इब्राहिम उर्फ संजय पुत्र नवाब उर्फ कम निवासी के द्वितीय 717 ए ब्लॉक की नियर अमृता पब्लिक स्कूल संगम विहार नई दिल्ली।
आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र पत्रावली प्रचलित थी। दोनो परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए हुए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथलेश, महिला कांस्टेबल पूजा यादव ,रजनी रानी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें