Search
Close this search box.

सीएमओ के निर्देशन मे स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में किया 20074 फलदार व छायादार पौधों का वृक्षारोपण 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा ! शासन के निर्देशों के क्रम में आज शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में समस्त सीएचसी तथा पीएचसी के अधीक्षकों व प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण किया गया ! आज इस क्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी व एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी व डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार तथा जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिहं तथा अपर शोध अधिकारी ग्याप्रसाद एवं डीएमसी यूनिसेफ़ आलोक वर्मा सहित कई दर्जनो विभागीय कर्मचारियों ने सीएमओ आवास प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर भव्य स्तर पर शुरूआत की तत्पश्चात अलीगंज सीएचसी पर अधीक्षक डा. सर्वेश कुमार के नेत्रत्व में 2522 तथा जैथरा सीएचसी के अधीक्षक डा. राहुल चतुर्वेदी के नेत्रत्व मे 2512 व ब्लॉक शीतलपुर की प्रभारी डा. नीतू पचौरी के नेत्रत्व में 2796 , सीएचसी सकीट के प्रभारी डा. रवि कुमार के नेत्रत्व में 2518 , सीएचसी निधौलीकलां के अधीक्षक डा. अनुज के नेत्रत्व में 2470 , सीएचसी मारहरा के अधीक्षक डा. राहुल यादव के नेत्रत्व में 2246 , सीएचसी जलेसर के अधीक्षक डा पवन शर्मा के नेत्रत्व में 1892 , पीएचसी अवागढ के प्रभारी डा. ब्रजेश कुमार के नेत्रत्व में 2118 , मेडीकल कॉलेज के नेत्रत्व में 1000 पौधों का रोपण किया गया है !

Leave a Comment

और पढ़ें