Search
Close this search box.

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

कासगंज, पटियाली: दरियावगंज झील पर वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरे कासगंज में 25 लाख पौधे लगाए जाने हैं। विभिन्न विभागों को पौधारोपण की जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत वन विभाग को 2,40000 पौधे कासगंज जनपद में लगाएगा। इसी क्रम में वन विभाग विभिन्न व्यक्तियों को बुलाकर वृक्षारोपण कर रहा है। राजनीतिक दल के लोग भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पेड़ लगाकर निर्वहन कर रहे हैं।

आज दरियावगंज झील पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, कासगंज अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष असहाब हुसैन, भारतीय किसान यूनियन के महासचिव शादाब शेख, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हसन अख्तर आदि ने वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के रेंजर यतिन सिंह और पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें