Search
Close this search box.

सौ से ज्यादा महिलाओं को दी गई ई- रिक्शा की ट्रेनिंग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
मिशन शक्ति के द्वितीय पड़ाव में ई -रिक्शा ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम का आयोजन सहावर गेट स्थित बालाजी प्लेस पर आयोजित किया गया जहां सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र और पर्यावरण संवर्धन के लिए पौधे भी दिए गए और शपथ दिलाई गई कि पौधा रोपण के पश्चात उनके वृक्ष बनने तक संवर्धन का काम भी करैंगे , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्त और गौरक्षा कोषाध्यक्ष प्रमुख व विभाग संयोजक विश्व हिन्दू परिषद ,विनय राज पन्नू भी मौजूद रहे । केन्द्र संचालक अभय प्रिय श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया , इस दौरान सभासद जितेन्द्र सिंह , सबीना ,परबीन, इकरा ,सिमली , शबनम , सपना , पूनम , पूजा , तरन्नुम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें