Search
Close this search box.

कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु एटा शहर क्षेत्र में रूट डायवर्जन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु एटा शहर क्षेत्र में रूट डायवर्जन

एटा,दिनांकः-20.07.2024 प्रातः 07 बजे से 22.07.2024 शाम-20.00 बजे तक निम्नाकिंत स्थानों से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा

1. कानपुर, मैनपुरी की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन आर0टी0ओ0 ओवर ब्रिज वाई पास से अपने गन्तव्य को जायेगें
2. अलीगंज व फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन कुसाडी वाई पास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें ।
3. शिकोहावाद, जसराना, की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन चपरई मोड से सकीट होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें ।
4. आगरा, टूण्डला की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन रजावली चौराहा से सकरौली,जलेसर होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें ।
5. अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन चौथा मील वाई पास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें ।
6. कासगंज की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें ।
7. सहावर,गंजडुन्डवारा की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन वाई पास होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें ।
8. (जलेसर, अवागढ़) आगरा रोड से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन -कैंटर,ट्रक,डीसीएम आदि पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन जावड़ा नहर पुल से वाइ पास के लिये जायेगें ।

*शिकोहावाद से एटा की ओर आने/जाने वाले भारी वाहनों का रूट-*
1. भारी वाहन-शिकोहावाद से एटा की ओर आने वाले भारी/आवश्यक वस्तुओं के वाहन शिकोहावाद से घिरौर,मैनपुरी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
2. हल्का वाहन- शिकोहावाद से एटा की ओर आने वाले हल्के वाहन जसराना घिरौर,मैनपुरी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
3. कॉवड मार्ग- कॉवडिया एटा से रिजोर, जसराना, शिकोहावाद होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें कॉवड़ मार्ग पर केवल कॉवडियों से सम्बन्धित वाहनों का ही आवागमन होगा ।

*टूण्डला से एटा वदायूँ बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट-*
1. भारी वाहन- टुण्डला से एटा की ओर आने वाले भारी/आवश्यक वस्तुओं के वाहन टूण्डला ओवर ब्रिज से फिरोजावाद,शिकोहावाद,घिरोर,कुरावली से एटा वाई-पास गंजडुन्डवारा कट को0देहात पटियाली होते हुये वदायूँ, बरेली जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
2. हल्का वाहन- आगरा टुण्डला से एटा की ओर आने वाले हल्के वाहन अवागढ़ से जलेसर, सिकन्दराराऊ होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
3. कॉवड मार्ग- कॉवडिया एटा से जावड़ा, वसुन्धरा, अवागढ़ होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें कॉवड़ मार्ग पर केवल कॉवडियों से सम्बन्धित वाहनों का ही आवागमन होगा ।

*बरेली, बदायूँ से एटा आगरा की ओर आने/जाने वाले भारी वाहनों का रूट-*
1. भारी वाहन- बरेली वदायूँ से एटा आगरा की ओर आने वाले भारी/आवश्यक वस्तुओं के वाहन एटा वाई-पास गंजडुन्डवारा कट को0देहात पटियाली घिरोर शिकोहावाद होते हुये टुण्डला आगरा जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें
2. हल्का वाहन- बरेली वदायूँ से एटा की ओर आने वाले हल्के वाहन सहावर, अमापुर, एटा वाई-पास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
3. कॉवड मार्ग- कॉवडिया कासगंज, मिरहची से एटा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें कॉवड़ मार्ग पर केवल कॉवडियों से सम्बन्धित वाहनों का ही आवागमन होगा ।

*फर्रुखावाद,अलीगंज से एटा की ओर आने/जाने वाले भारी वाहनों का रूट-*
1. भारी वाहन- फर्रुखावाद, अलीगंज से एटा की ओर आने वाले भारी/आवश्यक वस्तुओं के वाहन एटा वाई-पास से कुरावली, घिरोर, शिकोहावाद होते हुये आगरा को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
2. हल्का वाहन- फर्रुखावाद, अलीगंज से एटा की ओर आने वाले हल्के वाहन एटा वाई-पास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
3. कॉवड मार्ग- कॉवडिया अलीगंज से वागवाला,एटा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें कॉवड़ मार्ग पर केवल कॉवडियों से सम्बन्धित वाहनों का ही आवागमन होगा ।

*कानपुर,मैनपुरी,मलावन से एटा की ओर आने/जाने वाले भारी वाहनों का रूट-*
1. भारी वाहन- कानपुर,मैनपुरी,मलावन से एटा की ओर आने वाले भारी/आवश्यक वस्तुओं के वाहन आर0टी0ओ0ओवर ब्रिज एटा से वाई-पास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
2. हल्का वाहन- कानपुर,मैनपुरी,मलावन से एटा की ओर आने वाले हल्के वाहन आर0टी0ओ0ओवर ब्रिज एटा से वाई-पास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।

*अलीगढ़ सिकन्दराराऊ से एटा की ओर आने/जाने वाले भारी वाहनों का रूट-*
1. भारी वाहन- अलीगढ़,सकन्दराराऊ से एटा की ओर आने वाले भारी/आवश्यक वस्तुओं के वाहन चौथा मील से ओवर ब्रिज एटा से वाई-पास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।
2. हल्का वाहन- अलीगढ़,सकन्दराराऊ से एटा की ओर आने वाले हल्के वाहन चौथा मील से ओवर ब्रिज एटा से वाई-पास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें एवं इसी मार्ग पर वापस आयेगें ।

*इसौली चौराहा से रजावली की तरफ डायवर्जन-* इसौली चौराहा से थाना रजावली की तरफ भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा व बडे वाहन अस्थाई पार्किंग में खड़े किये जायेगें ।
*डायवर्जन-* चौकी जरैरा थाना हसायन हाथरस, जलेसर की तरफ से डायवर्जन
*जलेसर की तरफ से डायवर्जन-* जलेसर की तरफ अवागढ़ वाई-पास से भारी वाहनों का पूर्णतः डायवर्जन रहेगा
*थाना जलेसर से थाना बरहन डायवर्जन-* थाना जलेसर से थाना बरहन से कॉवडियों का आवागमन रहता है चौकी टेडी वगिया थाना खदौली आगरा पर डायवर्जन रहेगा ।

Leave a Comment

और पढ़ें