रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक -BMF NEWS NETWORK)
पलिया कला खीरी के ग्राम सभा घोला व पूरे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में कई हजारों एकड़ गन्ने की फसल व धान की फसल बाढ़ के पानी से धान गल गया व जिन गन्नों के प्लांटो में पानी अभी भी खड़ा है वह गन्ना का प्लांट लगातार सूख रहा है हजारों एकड़ गन्ने के प्लांट तो पूरी तरह से सूख चुके हैं ग्राम सभा घोला मैं हजारों एकड़ से ऊपर गन्ना व धान की फसल गल कर नष्ट हो गया है शासन प्रशासन से मैं भारतीय मीडिया फाउंडेशन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व पत्रकार होने के नाते रिक्वेस्ट करता हूं जल्द ही नुकसान हुए फसलों की मौका मोवाएना कर पीड़ित काश्तकारों को उनके बर्बाद हुए फसल का अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाया जाए अन्यथा काश्तकार भुखमरी की कगार पर खड़ा है और आने वाले समय में कोई अनहोनी भी हो सकती है।
इसलिए मैं पुनः शासन प्रशासन से रिक्वेस्ट करता हूं जल्द से जल्द प्रशासनिक अधिकारियों को भेज कर बाढ़ द्वारा नुकसान हुए फसलों का मूआएना कर पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया जाए जिससे पीड़ित काश्तकारों के चेहरे पर खुशी देखने को मिले
भारतीय मीडिया फाउंडेशन
पी,आइ,एम, सेल
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व पत्रकार
दिलीप सिंह राणा
🙏✍️🙏