Search
Close this search box.

लखीमपुर खीरी क्षेत्र के किसान हुए पूरी तरह से बर्बाद पहले भीषण बाढ़ से फसलों की हुई बर्बादी वही जंगली हाथियों द्वारा कई एकड़ गाना हुआ नष्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट :- दिलीप सिंह राणा

लखीमपुर खीरी क्षेत्र के किसान हुए पूरी तरह से बर्बाद पहले भीषण बाढ़ से फसलों की हुई बर्बादी वही जंगली हाथियों द्वारा कई एकड़ गाना हुआ नष्ट

पलिया कला खीरी के क्षेत्र ग्राम सभा घोला के मजरा आजाद नगर जो की दुधवा नेशनल पार्क से सटे हुए हैं बीते रात 20-या 25 हाथियों का झुंड मिथिलेश पुत्र मनु के गान्ने के खेत में घुसकर 3 एकड़ गन्ना पूरी तरह से किया नष्ट एक तो किसान पहले ही भीषण बाढ़ आने के कारण 90% किसानो की फसले हुई बर्बाद बाढ़ के चलते धान की फसल गल गई व गन्ना की फसल बाढ़ के पानी भारी मात्रा में ठहरने से सूख रही है वहीं जंगली हाथियों का भी कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है व टूट चुका है अब देखना यह है शासन प्रशासन द्वारा पीड़ित किसानों के बारे में क्या करती है क्या जितना फसल बर्बाद हुआ है उसकी भरपाई कर पाएगी या नहीं ऐसी ही स्थिति में किसान बनियों द्वारा लिए हुए कर्ज नहीं अदा कर पाएगा तो उसके सामने एक ही विकल्प है जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेते हैं अब शासन प्रशासन के ऊपर है किसानों को बचाना है या फिर किसान आत्महत्या के कगार पर पहुंचता है
बीते रात हाथियों द्वारा गन्ने के फसल को भारी मात्रा में बर्बाद होने के चलते ग्रामीणों में खासा रोज देखने को मिला

Leave a Comment

और पढ़ें