Search
Close this search box.

SSP राजेश कुमार सिंह के एटा से कमिश्नरेट कानपुर नगर स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा ! आज रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का एटा से पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर के रूप में स्थानांतरण होने पर रविवार को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें पुष्पगुच्छ तथा भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। ये दिनांक 23.10.1994 को प्रांतीय पुलिस सेवा में आए इनके द्वारा आगरा, फिरोजाबाद, नोएडा, फतेहपुर आदि जिलों में अपनी सेवाएं दी गई तथा दिनांक 12.07.2023 से 14.07.2024 तक जनपद एटा में एसएसपी एटा के पद पर रहते हुए अपनी सेवा दी गईं।

इस अवसर पर नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह भी उपस्थित रहे नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राजेश कुमार सिंह जहां भी रहेंगे वहां योगदान देते हुए अपने अनुभवों के आधार पर अधीनस्थों को नया सिखाते रहेंगे और मार्गदर्शन देते रहेंगे।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि एसएसपी श्री राजेश कुमार सिंह एक ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान हैं। उन्होंने अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारियों को भी हर काम में सहयोग और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान को आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा। विदाई समारोह में भावुक होते हुए एसएसपी श्री राजेश कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी उच्चाधिकारियों/कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओं का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह, जेल अधीक्षक श्री अमित चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री कृष्ण मुरारी दोहरे, क्षेत्राधिकारी सकीट श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधांशु शेखर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री महेश कुमार सहित पत्रकार बंधु तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें