Search
Close this search box.

डीसीएम लूट की घटना में दो अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाश गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • ( पीतल व लोहे के स्क्रेप भरी लूटी गई डीसीएम बरामद )

एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आज पुलिस लाइन स्थिति सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गत मगंलवार को वादी मो0 हाजी मुकीम कुरेशी पुत्र मो0 सब्बीर कुरैशी निवासी दुर्गेश नगर रहीम नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद द्वारा थाना पिलुआ पर लिखित सूचना दी गई कि सोमवार को समय करीब 12.30 बजे वह फिरोजाबाद से डीसीएम संख्या यूपी 12 बीटी 4923 से अपने साथी सादाब पुत्र असरफ निवासी पुराना रसूलपुर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद के साथ करीब 15 टन पीतल व लोहे का स्क्रेप भरकर चालक रिषि उर्फ सुशील पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम खेडाहेमा थाना एका फिरोजाबाद के साथ जिला मुजफ्फरनगर बेचने हेतु निकले थे। रास्ते में रिषि ने कमसान नहर पुल पर पिन्टू पुत्र महावीर निवासी ग्राम नगला मोती थाना एका फिरोजाबाद को भी क्लीनर बताकर साथ में लिया। जब वे लोग समय करीब 21.45 बजे रात्रि गुलाबपुर नेशनल हाइवे पर पहुँचे तो मोटर साइकिल सं- यूपी 86 एजे 5844 सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ओवरटेक करके गाड़ी को रुकवा लिया तथा ड्राइवर रिषि व तीनों अज्ञात व्यक्ति मारपीट कर उनसे गाड़ी, वादी और उसके साथी सादाब का मोबाइल व करीब 9000 रुपये छीन कर भाग गए हैं। इस सूचना पर थाना पिलुआ पर मुअसं- 309(6), 61(2) बीएनएस बनाम रिषी उर्फ सुशील आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया।
एसएसपी ने आगे बताया कि
आज बुधवार को थाना पिलुआ पुलिस, जनपदीय स्वाॅट तथा सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तों अभिषेक कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम जिमिसपुर थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस व पिंटू यादव पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम नगला मोती थाना एका को जिला फिरोजाबाद को नगला दीप के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया है ! गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई डीसीएम मय स्क्रेप तथा दो मोबाइल व नकदी बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
*फरार अभियुक्तों का नामपता -*
1. रिषि उर्फ सुशील पुत्र सत्यवीर निवासी खेरीएमा थाना एका जनपद फिरोजाबाद
2. अनुज पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम रतिभानपुर थाना सि0राऊ जनपद हाथरस
3. संकेत निवासी खेरीएमा जनपद फिरोजाबाद
4. कौशल पुत्र कैलाश निवासी ग्राम रतिभानपुर थाना सि0राऊ जनपद हाथरस

Leave a Comment

और पढ़ें