Search
Close this search box.

वाराणसी कैंट विधानसभा बजरडीहा क्षेत्र धरारा बरकत नगर सहिद बाबा खानकाह दरगाह के पास महिनों से जमा सिवर का गन्दा पानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर BMF NEWS NETWORK )

वाराणसी । बजरडीहा दक्षिणी वार्ड नंबर 27 धरारा बरकत नगर सहिद बाबा खानकाह के पास महिनों से जमा सिवर का गन्दा पानी जो इतनी ज्यादा ख़राब रास्ता है जो लोगों को आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय पार्षद से जब लोगों ने इसकी जानकारी दी तो क्षेत्रीय पार्षद का साभ कहना है कि आप खुद कंप्लेन दर्ज कराएं और अपने मोहल्ले की गलियों को दुरुस्त कराएं मेरे पास मत आईए आप लोग तो खुद कंप्लेन दर्ज कराकर मोहल्ले की समस्या को सही करवा लेते हैं तो मेरे पास क्यों आए हो आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है मानसून आने से पहले सभी जगह से सीवर की साफ़ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराएं ताकि बारिश में कहीं भी पानी जमा ना जमा ना हो किसी भी प्रकार कि सीवर जाम कि समस्या ना हो बजरडीहा क्षेत्र धरारा बरकत नगर सहिद बाबा खानकाह के लगभग महिनों से सीवर जाम कि समस्या है आप इस तस्वीर में साफ़ देख सकते हैं किस कदर गंदगी जमा है कितने दिनों से इस गली में आना जाना लोगों का बंद हैं इस गली से लगभग 100 मीटर की दुरी बजार जाने का रास्ता पर लोगों को बजार जाने के लिए आधा किलो मीटर घुमकर बजार में जाना पड़ता हैं क्षेत्रीय रिजवान फैजी का कहना हैं कि अक्सर लोग इस गंदगी की वजह से बीमार पड़ रहें हैं स्कूल एवं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ख़ालिक़ अशरफ अबु हुरैरा इस्तियाक अहमद परवेज अहमद आदि लोगों ने अपने बयान दिए हैं

Leave a Comment

और पढ़ें