Search
Close this search box.

आल इण्डिया कोल्ड चैन सेमिनार (राष्ट्रीय अधिवेशन) दिनांक 14 जून से 16तक स्थान होटल क्लार्क शीराज आगरा में होगा आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

आगरा। फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन्स आफ इण्डिया कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित आल इण्डिया कोल्ड चैन सेमिनार (राष्ट्रीय अधिवेशन) दिनांक 14.06.24.से 16.06.24.तक स्थान होटल क्लार्क शीराज आगरा थाना ताजगंज जनपद आगरा मे आयोजित हुई जिसमे रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा ने कोल्ड स्टोरेज स्वामी/ प्रतिनिधियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा आग की परिभाषा, प्रकार, बुझाने के सिद्धांत के साथ साथ कोल्ड स्टोरेज मे आग लगने के कारणों व बुझाने की भी जानकारी दी गई। तथा अमोनिया गैस का रिसाव होने पर सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग वुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने की भी जानकारी दी गई। तथा कोल्ड स्टोरेज स्वामियों को कोल्ड स्टोरेज मे मानक के अनुरूप अग्नि शमन सुरक्षा व्यवस्थाओं को कराने के भी सुझाव दिए गए। तथा आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। तथा रिटायर्ड C F O द्वारा अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं जनहित मे प्रशिक्षण प्रदान किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश गोयल जी की अध्यक्षता मे रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा को शाल उडाकर शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश गोयल जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आशीष गुरु,जनरल सेक्रेटरी श्री मुकेश अग्रवाल, Treasurer हंसमुख गान्धी, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर श्री अरविन्द अग्रवाल तथा अन्य राज्यों उडीसा,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात इत्यादि अन्य राज्यों से काफी संख्या मे आये कोल्ड स्टोरेज स्वामी/प्रतिनिधियों ने रिटायर्ड C F O द्वारा किए जा रहे जनहित में सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

और पढ़ें