Search
Close this search box.

लोहचा, जलेसर में शोक सम्बेदना प्रकट करने पहुँचे आयोग के चेयरमैन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

एटा,राष्ट्रीय लोधी महासभा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी/राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जाँच आयोग के चेयरमैन विजय राजपूत राष्ट्रीय लोधी महासभा के अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष लोहचा, जलेसर निवासी देवेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुँचे।इस अबसर पर उन्होंने मृतक के परिजनों को संतुना दी।इस अवसर पर प्रदेश स्वाथ्य मंत्री डॉ0गोकुल सिंह ने मृत्यु भोज न करने की सलाह दी।और कहा कि मृतक का परिवार पहले ही पीड़ा से गुजरता है और फिर एक ओर आशुओ की धाराएं वह रही होती है और दूसरी ओर मृत्यु भोज चल रहा होता है।तब दोनों की तुलना करने पर दुःख ही होता है।पंचायत विकास संस्थान के सचिव,राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि मानव जीवन सामाजिक तरीके से ही जिया जा सकता है।हम सब लोग समाज में रहकर एक दूसरे के दुःख दर्द में शामिल होते रहना चाहिए।और आपस में जनसम्पर्क बनाकर रखना चाहिए।अकेला व्यक्ति कभी भी लंबी दूरी तय नहीं कर सकता है।गम, दुःख, दर्द से सभी मानव जीवन के ही भाग हैं इसलिए हम लोगो को होशलों के साथ जीवन निर्वहन करते रहना चाहिए।हम चेयरमैन विजय राजपूत का सुक्रिया अदा करते हैं जो हमे समाज के विशेष लोगो के बीच रखकर कुछ न कुछ सीखने के लिए प्रोत्साहित भी करते रहते हैं और अपनी टीम के व्यक्तियों के दुःख दर्द में शामिल होते रहते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें