Search
Close this search box.

शो रुम कर्मचारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा (एटा)

फर्नीचर शो रुम कौशल पुर निकट भगवान टाकीज चौराहा थाना न्यू आगरा जनपद आगरा के शो रुम कर्मचारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सेवानिवृत्त C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा।

आज दिनांक 10.05.24. को श्री शिवदयाल शर्मा सेवानिवृत्त C F O ने M I फर्नीचर शो रुम कौशल पुर निकट भगवान टाकीज चौराहा थाना न्यू आगरा जनपद आगरा के फर्नीचर शो रुम कर्मचारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। तथा उपस्थित कर्मचारियों को शो रुम मे आग लगने के कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा शो रुम पर उपस्थित कर्मचारियों को शो रुम पर लगे फायर सिस्टम सहित उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी बरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा घटना के समय सुरक्षित बाहर निकलने के भी सुझाव दिए गए। तथा L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय बनाते समय आग लगने पर आग बुझाने की व बुझाते समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई। तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ सेवानिवृत्त C F O ने फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्बरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित डायरेक्टर श्री राजेन्द्र सहगल, श्रीमती जुगेन्द्र कौर, नेहा जुगेन्द्र कौर, प्रदीप यादव, ओम प्रकाश, पीयूष, रुबी, सोनिका अन्य इत्यादि उपस्थित कर्मचारियों ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।

Leave a Comment

और पढ़ें