Search
Close this search box.

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी 22 लोकसभा क्षेत्र एट पर मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने मुख्य चुनाव कार्यालय की किदवई नगर स्थित एस ए फार्म हाउस में शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कान्त शर्मा (एटा)

एटा,बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी 22 लोकसभा क्षेत्र एट पर मोहम्मद इरफान एडवोकेट को घोषित किया है जिन्होंने अपना मुख्य चुनाव कार्यालय की किदवई नगर स्थित एस ए फार्म हाउस में खुला है इस कार्यालय का उद्घाटन जाने-माने शख्सियत एटा जनपद और कासगंज जनपद के आती प्रतिष्ठित जनाब हाजी मोहम्मद जमा साहब ने फीता काटकर और हाफिज शब्बीर साहब ने कुराने पाक की आयतें पढ़कर तथा रिटायर्ड पोस्टमास्टर चिन्नू खान साहब ने संस्कृत में सरस्वती वंदना सुनकर शुभारंभ किया इस कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जनपद एटा की दोनों विधानसभा एटा और मार हरा तथा पटियाली अमापुर एवं कासगंज विधानसभा के भारी संख्या में लोगों ने प्रति भाग किया इस मौके पर बोलते हुए मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने मारहारा के कांच विशेष रूप से चूड़ी उद्योग मूंगा मोती जलेसर के घुंघरू घंटी पीतल उद्योग जो अपने कुछ दिन पूर्व भगवान राम के मंदिर अयोध्या के लिए जलेसर में 6:30 कुंटल का घंटा विशेष ऑर्डर पर तैयार किया गया था उसका विकास तथा गंजडुंडवारा और उसके आसपास के क्षेत्र का पावर लूम हैंडलूम आदि विकास के लिए जनता तरस रही है क्षेत्र तरस रहा है उसको तथा एटा की रेलवे लाइन जो रोहन लाल चतुर्वेदी जी के बाद 1952 से लेकर आज तक अपनी रह कासगंज तक जोड़ने के लिए देख रही है जो मात्र 22 किलोमीटर की रेलवे लाइन बनानी है लेकिन हमारे किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान नहीं दिया पर अपना विशेष फोकस किया अध्यक्ष जी उद्बोधन ने मैं भी हाजी मोहम्मद जमा साहब ने बताया कि क्षेत्र की सभी बसपा के सुरक्षित वोट और मुस्लिम समुदाय के सभी वोटो के साथ अन्य जातियों का जो जन समर्थन मिल रहा है उसे करीब 2 लाख वोटो से जीत बसपा की इस बार सुनिश्चित है और एटा से बसपा की पहली बार जीत होगी और बसपा का खाता खुलेगा आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद मोहम्मद साबिर अली खान जो कार्यालय प्रभारी हैं ने किया इस अवसर पर शहर के गड मानय लोगों नागरिकों के साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

 

Leave a Comment

और पढ़ें