Search
Close this search box.

नगर परिषद डभौरा के वार्ड क्रमांक 9 मे उपयंत्री के सह पर पीसीसी रोड का हो रहा है घटिया निर्माण कार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ए.के. बिन्दुसार ( चीफ एडिटर – BMF NEWS NETWORK)

डभौरा/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत नगर परिषद डभौरा  के सीएमओ ज्ञानेंद्र मिश्रा और उपयंत्री के सह पर वार्ड क्रमांक-9 पर बन रही मेन रोड से आदिवासी टोला तक की पीसीसी रोड निर्माण के कार्य में ठेकेदार के द्वारा घटिया मटेरियल के साथ गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस आशय की जानकारी देते हुए संदीप ठकुरिया ने बताया कि इस्टीमेट के मुताबिक 4 क्यूविक मीटर की फ्यूरी में M10 ग्रेड में कम से कम 15 बोरी सीमेंट होना चाहिए जबकि उक्त फ्यूरी में मात्र 4 बोरी सीमेंट डाला जा रहा है और M20 ग्रेड में कम से कम 27 बोरी होना चाहिए लेकिन ठेकेदार के सिर्फ 14 बोरी सीमेंट डाला जा रहा है। इसके साथ ही निर्माण के दौरान पन्नी भी नहीं बिछाई जा रही है जिनमे डभौरा सीएमओ के साथ साथ आला अधिकारियों का भी इस भ्रष्टाचार मे हाथ है संदीप ठाकुरिया ने नगर परिषद अध्यक्षा डभौरा के ऊपर भी भ्रष्टाचार में संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर रीवा का ध्यान आकृष्ट कराकर सही तरीके निर्माण कार्य कराने एवं जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें