Search
Close this search box.

तासगांव में 190 वें ‘श्री रामोत्सव’ का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता अतुल काले की रिपोर्ट

सांगली जिले में तासगांव के श्री रामदेव ट्रस्ट तासगांव ने जानकारी दी है कि वार्षिक श्री रामोत्सव मंगलवार 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है और इस वर्ष 190 वां महोत्सव मनाया जा रहा है।

तासगांव में कई वर्षों से लगातार श्री रामोत्सव मनाया जाता है। श्री रामदेव ट्रस्ट तासगांव की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 9 तारीख को गुढ़ीपड़वा (चैत्र शु.1) को सुबह 5:30 बजे ‘ये नव वर्ष’ गीत के गायन के साथ उत्सव की शुरुआत होगी और शाम 5 बजे तासगांव शहर से श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी।

10 से 17 तारीख तक सुबह 5:30 बजे नियमित कार्यक्रम होंगे. काकड़ आरती, सुबह 6 बजे जनजागृति प्रभात फेरी, सुबह 7 बजे महापूजा, महाआरती, दोपहर 1 बजे भजन, शाम 6 बजे प्रवचन, करुणाष्टके, सवाया, रामरक्षा और रात 9:30 बजे श्री महेशबुवा काणे चिपलुन द्वारा कीर्तन होगा। दिनांक 17 अप्रैल प्रातः 10 बजे जन्मकाल कीर्तन एवं दोपहर 12:30 बजे श्रीराम जन्मकाल होगा। दिनांक 18 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. दिनांक 19 शाम 6 बजे वसंत पूजा, रात 9 बजे भावगीत-भक्ति गीत गायन कार्यक्रम, दिनांक 20 की शाम को 6 बजे श्री प्रज्वलबुवा गोसावी का ललित एवं गोपाल कला कीर्तन किया जाएगा।

हालाँकि, श्री रामदेव ट्रस्ट तासगाँव के अध्यक्ष दिलीप जोगलेकर ने श्री राम भक्तों और नागरिकों से श्री राम उत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की है। उपरोक्त सभी कार्यक्रम सिद्धेश्वर रोड श्री राम मंदिर तासगांव में आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें