Search
Close this search box.

सीसीटीवी के माध्यम से चोरी हुई सीढ़ी बरामद हुई, नैतिकता चरम सीमा पर चली गई!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता अतुल काले की रिपोर्ट

महाराष्ट्र में सांगली जिले के तासगाव से यह बात सामने आई है की, सीसीटीवी कैमरे की मदद से फिल्मांकन के कारण चोरी हुई सीढ़ी को 26 घंटे के भीतर वापस उसी स्थान पर लाया गया, जहां से उसे ले जाया गया था।31 मार्च को सिद्धेश्वर रोड, तासगांव पर सुबह 6:38 बजे से 6:40 बजे के बीच सीढ़ी चोरी की घटना हुई. श्रीराम मंदिर के सामने पुराने भवन को तोड़कर नई आरसीसी का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण के दौरान जो सीढ़ी काम आई वह निर्माण स्थल पर ही थी। उक्त स्थान के आगे के हिस्से की घेराबंदी कर दी गयी है. दरवाजा बंद कर दिया गया है। लेकिन सीढ़ी चोर बगल के रास्ते से अंदर घुसा और करीब 15 फीट लंबी सीढ़ी उठा ली। ऐसा जगह के मालिक श्री. जाधव ने कहा।
उस इस्मा को पता ही नहीं चला कि ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो रही है। अगले दिन वहां के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. तो शर्म के मारे वह शख्स 26 घंटे के अंदर सीढ़ी वापस ले आया और निर्माण स्थल पर रख दीं।जैसे सीढ़ी आपको ऊपर ले जाती है, वैसे ही आपके कर्म भी आपको नागरिकों की नजरों में नीचे गिरा सकते हैं, शायद यह विचार उस व्यक्ति के मन में आया होगा. उक्त व्यक्ति एक बड़े राजनीतिक नेता का करीबी बताया जा रहा है. वीडियो में सामने आई सीढ़ी चोरी की करतूत हैरान करने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कारण नागरिकों के बीच इस घटना की जोरदार चर्चा हो रही है.हालांकि इस घटना का खुलासा सीसीटीवी की वजह से हुआ है, लेकिन क्या यह साधारण चीजें चुराने का मामला सवाल उठा रहा है की, क्या इंसान में इंसानियत बची है? क्या मनुष्य की नैतिकता इतने निचले स्तर पर चली गयी है?

Leave a Comment

और पढ़ें